आखिर किसके इसारे पर खनन कार्य मे चल रही है जेसीबी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 June, 2020 04:34
- 1932

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 1, 2020
आखिर किसके इसारे पर खनन कार्य मे चल रही है जेसीबी
करारी थाना क्षेत्र बैशकाटी में चर्चित जेसीबी मसीन संचालक द्वारा अबैद्य रूप से मिट्टी खनन कर बेच रहा है जिसमे इलाके में तैनात बीट सिपाहियों की रहमोकरम से जेसीबी संचालक बेखौफ होकर मिट्टी खनन का कार्य कर रहे है । बता दे की जेसीबी संचालक अपनी आमदनी के चलते तालाबो को इतना गहरा खुदाई करते है जिसमे बरसात होने पर लोगो की जान का खतरा बना जा रहा है ।और तो और उपजाऊ भूमि को भी नहीं छोड़ा जा रहा है और आने वाली सिजनी खेती करने के लिए हो सकता है नुकसान । अबैद्य रूप से हो रहे खनन का लोग कर रहे है विरोध, लोगो का आरोप है कि इलाके की पुलिस की मिलीभगत से चल रही है जेसीबी मसीन ।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी

Comments