25000 का इनामिया गोवंश तस्कर गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 June, 2020 21:43
- 2671

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट - अमित कुमार सिंह - बरैनी
25000 का इनामिया गोवंश तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर जिले के थाना अदलहाट की पुलिस ने जय कुमार कोल पुत्र सुख़ु कोल निवासी परही टोरिया थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधी जय कुमार कोल पर पहले से ही गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है, यह कई दिनों से फरार भी चल रहा था।
गोवंश तस्कर का सदस्य जय कुमार कोल बहुत समय से गौ तस्करी में संलिप्त था पुलिस काफी दिनों से इसको पकड़ने के फिराक में थी, परंतु यह शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने जय कुमार कोल पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया था।
उसके बाद यह व्यक्ति ज्यादा समय तक चकमा नहीं दे पाया और अदलहाट पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

Comments