11000 वोल्टेज का तार टूटने से 4 भैंसो की मौके पर हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 June, 2020 21:58
- 1843

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट - अमित कुमार सिंह - बरैनी
11000 वोल्टेज का तार टूटने से 4 भैंसो की मौके पर हुई मौत
मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के डीह खास में 11000 वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया जिससे बच्चा यादव पुत्र रामजी यादव की 4 भैंस मौके पर ही मर गई। घर के बाहर बंधी थी भैंसे और उसके ऊपर से 11000 वोल्टेज का तार गया हुआ था । यह घटना आज दोपहर लगभग 1 बजे हुई । लेखपाल को सूचना देने के बाद पीड़ित ने अहरौरा थाने में मामला दर्ज कराया ।
Comments