मानव जीवन के मुक्ति का एक मात्र साधन है श्रीमद् भागवत कथा---पूज्य विमल बल्लभ जी महाराज

मानव जीवन के मुक्ति का एक मात्र साधन है श्रीमद् भागवत कथा---पूज्य विमल बल्लभ जी महाराज

मानव जीवन के मुक्ति का एक मात्र साधन है श्रीमद् भागवत कथा---पूज्य विमल बल्लभ जी महाराज।

रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

मोहनलालगंज, लखनऊ ।

मोहनलालगंज विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मऊ में स्थित वैश्य परिवार की ओर से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 5 अक्टूबर से किया गया। 

जिसमें कथा वाचक पूज्य विमल बल्लभ जी महाराज ने कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि मानव जीवन के मुक्ति का एक मात्र साधन श्रीमद् भागवत कथा है इस कथा के श्रवण, मनन और जीवन में अनुशरण मात्र से ही मुक्ति मिल जाता है। उन्होंने भक्त और भगवान की पावन कथा सुनाते हुए भक्ति और वैराग्य का विशेष रूप से व्याख्यान किया जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। 

इससे पूर्व सर्वप्रथम ग्राम में जलकलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। यह जलकलश यात्रा ग्रामीण क्षेत्र मऊ का भ्रमण करने के बाद भागवत स्थल पर पहुंची जहां पर विधि विधान से पूजन के बाद भागवत कथा का शुभारंभ पंडित विमल बल्लभ जी महाराज धर्मतीर्थ नैमिषारण्य ने किया। इसके बाद भगवताचार्य विमल बल्लभ जी ने भागवत कथा का श्रवणपान उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया गया।

इस बाबत आयोजन कर्ता वैश्य परिवार के सदस्य महेश चन्द्र वैश्य ने बताया कि भक्तगण श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर रविवार तक कर सकेंगे 12 अक्टूबर सोमवार को पूर्णाहुति एवं ब्रम्हभोज के पश्चात समापन होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *