दुनिया का तारणहार, मुक्तिदाता एवं महापुरुष भारत में -भविष्यवक्ता

दुनिया का तारणहार, मुक्तिदाता एवं महापुरुष भारत में -भविष्यवक्ता

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - शिव शंकर सिंह


दुनिया का तारणहार, मुक्तिदाता एवं महापुरुष भारत में -भविष्यवक्ता


प्रयागराज। 08 सितंबर को पूरे देश में संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर उनके अनुयाई अपने घर पर सत्संग के माध्यम से राष्ट्रप्रेम भाईचारा एवं सत भक्ति का संदेश देंगे। संत रामपाल जी महाराज का जन्म नंदराम जाट के घर 08 सितंबर 1951 को ग्राम धनाना, जिला सोनीपत, हरियाणा राज्य में एक किसान परिवार में हुआ| संत जी हरियाणा राज्य में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर 18 वर्ष कार्यरत रहे, 17 फरवरी 1988 में कबीरपंथी परम संत राम देवानंद जी से दीक्षा प्राप्त करके तथा परमात्मा का साक्षात्कार किया। सन् 1993 में स्वामी राम देवानंद जी महाराज ने आपको सत्संग करने और संगत को नामदान प्रदान करने की आज्ञा दिया। आगे संगत बढ़ने पर सत्संग के कार्य से समय ना मिलने पर आपने जेई की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया | सन् 2003 से अखबारों एवं टीवी चैनल के माध्यम से सत्य ज्ञान का प्रचार कर अन्य धर्मगुरुओ से कह रहे हैं, कि आपका ज्ञान शास्त्र विरुद्ध है आप भक्त समाज से शास्त्र विरुद्ध साधना करवा रहे हो और परमात्मा के दोषी बन रहे हो | संत रामपाल जी महाराज का कहना है “वेद कतेब झूठे नहीं भाई, झूठे हैं जो समझे नाही”, अर्थात पवित्र वेद, पुराण, गीता, कुरान बाईबल, गुरु ग्रंथ साहब आदि तमाम सद् ग्रंथों में जो भक्ति मार्ग दर्शाया गया है वह सत्य है परंतु आज समाज में अनगिनत संतों ने शास्त्रों के विरुद्ध साधना कराकर भक्त समाज को भक्ति हीन कर दिया, जिससे उन्हें वह लाभ नहीं मिलता जो ध्रुव प्रह्लाद को मिला। यह एक विचारणीय विषय है कि हम भक्ति कर रहे हैं फिर भी दुखी हैं ऐसा क्यों?  आखिरकार हमारे देवी देवता सब सत्य है फिर भी उनका लाभ हमको नहीं मिल पाता है। उसका मूल कारण यही है कि हम सत भक्ति नहीं कर पा रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *