सनातन संस्कृति ही देव संस्कृति, पूरा विश्व करने लगा है यकीन-

सनातन संस्कृति ही देव संस्कृति, पूरा विश्व करने लगा है यकीन-

(अशोक पांडेय, भा0ज0पा0 प्रवक्ता)

PPN NEWS

रिपोर्ट, ज़ाहिद अली

सनातन संस्कृति ही देव संस्कृति, पूरा विश्व करने लगा है यकीन- 

आज जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की चपेट में है तो वहीं इस महामारी से बचने के लिये आज पूरा विश्व भारत की सनातन संस्कृति की ओर देख रहा है।

यह बातें भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने एक वीडियो के माध्यम से कहीं।भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बताया कि सदियों से सनातन संस्कृति पवन देव मान कर वायु ,वरुण देव ,गंगा माँ ,पीपल को पूजते थे। आज कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में हमें ऑक्सीजन की होने वाली कमी इस बात का एहसास करा रही है।

आज पुरे विश्व को यकीन होने लगा है सनातन संस्कृति ही देव संक्रति हैं रक्षा कर सकती है। श्री पांडेय ने एक हिंदी फिल्म का मशहूर गीत "मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है, जीना उसक जीना है जो औरों को जीवन देता है।" कि पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये केवल एक गीत के बोल नहीं बल्कि यही सचाई है जिसे हमें मान लेना चाहिये।

उन्होंने कहा कि आज केवल हमारा देश भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है। न जाने कितने मनुष्य इस महामारी की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं।

श्री पांडेय ने कहा कि अब भी देर नहीं हुई है यदि हम चाहें तो मानवता की मिसाल क़याम करते हुए कई दूसरों की जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिये हमें अपना प्लाज़्मा दान करना होगा।

उन्होंने कहा कि मेरी अपील ही सभी देशवासियों से कि इस संकट की घड़ी में मदद करने के लिये आगे आएं अपना प्लाज़्मा दान करें। अपने शरीर का प्लाज़्मा दान कर हम न केवल एक मनुष्य की जान बचा सकते हैं बल्कि मानवता की मिसाल भी क़याम कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में मात्र आधा घंटे का समय लगता है। उन्होंने कहा कि प्लाज़्मा दान करने से प्लाज़्मा देने वाले को कोई हानि नहीं है लेकिन जिसको प्लाज़्मा दिया जाएगा उसे इसका लाभ ज़रूर मिल सकता है।

हमारा देश विविधताओं का देश है जहां हर धर्म और मज़हब के लोग आज भी भाईचारे के साथ रहते हैं, इसलिये इस संकट की घड़ी में हम अपने किसी भी साथी की मदद कर उसे नया जीवन दें और अपनी स्वयं की ज़िंदगी को सार्थक बनाएं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *