जानिए तीज का व्रत कैसे करें?

जानिए तीज का व्रत कैसे करें?

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज


संग्रहकर्ता सुरेश चंद्र मिश्रा "पत्रकार"


जानिए तीज का व्रत कैसे करें?


21 अगस्त 2020 शुक्रवार कोरोनावायरस और लॉकडाउन के देखते हुए स्वयं भी घर में व्रत कर सकते हैं जानिए पूजा विधि


- हरतालिका तीज व्रत में जल ग्रहण नहीं किया जाता है. अगले दिन सुबह पूजा के बाद जल पीकर व्रत खोलने का विधान है.


- हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू करने पर फिर इसे छोड़ा नहीं जाता है. हर साल इस व्रत को पूरे विधि-विधान से करना चाहिए.


- हरतालिका तीज व्रत के दिन रात्रि जागरण किया जाता है. रात भर जागकर भजन-कीर्तन करना चाहिए.


- इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू रेत और काली मिट्टी की प्रतिमा हाथों से बनाई जाती है.


- पूजा स्थल को फूलों से सजाकर एक चौकी रखकर उस पर केले के पत्ते बिछाएं और भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें.


- इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें.


- इस व्रत की मुख्य परंपरा माता पार्वती को सुहाग की सारी वस्तुएं चढ़ाना है.


- हरतालिका तीज की पूजा में शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है. बाद में यह सामग्री किसी ब्राह्मण को दान देना चाहिए.


- तीज की कथा स्वयं करें या ब्राह्मण से सुनें और रात्रि जागरण करें. आरती के बाद सुबह माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं और हलवे का भोग लगाकर व्रत खोलें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *