इल्म पर अभी जारी रहेगा कोरोना का जुल्म ।

इल्म पर अभी जारी रहेगा कोरोना का जुल्म ।

प्रतापगढ़

25. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

इल्म पर अभी जारी रहेगा कोरोना का जुल्म

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि स्कूल कालेज सितंबर में भी नही खुलेंगे। देशभर के तमाम विद्यालय और शिक्षक इस आशा में जी रहे थे कि शायद स्कूल खुलने पर फिर से उनका जीवन पटरी पर आ सके लेकिन अनलॉक 4 ने उनकी उम्मीदों पर फिर से पानी फेर दिया।

हालात ऐसे है कि इसमें कोई मांग भी नहीं रखी जा सकती है। मानवता को बचाने के लिए सरकारी तंत्र मुस्तैदी के साथ लगा है लोगों को तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है लेकिन विद्यालय और शिक्षक के अलावा इससे जुड़े व्यवसाय भी तेजी से प्रभावित हो रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में वैसे भी कम वेतन में शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे थे पिछले 6-7 महीनों से स्कूल बंद होने से उनका वेतन नही मिला है जिससे वे बेरोजगारी के दंश को झेलने पर मजबूर हो रहे हैं।

अध्यापन कार्य एक सम्मानजनक काम माना जाता है इसलिए इसे छोड़कर कोई दूसरा काम भी नही कर सकते है इसलिए भी उन्हें बड़ी परेशानी है। सितंबर माह में स्कूलों के बंद होने से एक बात अब निश्चित हो गई है कि शिक्षण संस्थानों के पूरे साल न खुलने की आशंका अब प्रबल हो गई है।

बेरोजगारी के दौर ने जहां शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था को तहस नहस कर दिया है वही कोरोना काल ने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को दीमक की तरह चाट लिया है। अब सिर्फ अभिभावक और बच्चों के आपसी समझदारी से बेहतर करने की उम्मीद की जा सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *