राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर सुनवाई आज

राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर सुनवाई आज

PPN NEWS

प्रयागराज

Report-Arshad Raza

इलाहाबाद हाईकोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता ने दाखिल की याचिका


कांग्रेस के 99 सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग


पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त करने और पार्टी का पंजीकरण निलंबित करने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर भी सुनवाई होगी।


राहुल गांधी की बयानबाजी को लेकर 8 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी अब कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह ने वकील ओपी सिंह व शाश्वत आनंद के मार्फत यह जनहित याचिका दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक गारंटी कार्ड योजना के तहत गरीब, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक को चुनाव बाद जुलाई माह से प्रतिमाह 8500 रुपये उनके बैंक खाते में जमा करने का वायदा किया था। जो वादा झूठा निकला। इस वादा से कांग्रेस सहित सहयोगी दलों के पक्ष में वोट देने वाले को प्रतिमाह रुपए दिए जाने की गारंटी दी गई थी। इस वादा पत्र में वोट के बदले रुपए देने का लालच दिया गया था।


कांग्रेस पार्टी के इस वायदा पत्र पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के हस्ताक्षर हैं। साथ ही पावती रसीद भी है। जिससे लोगों को विश्वास हो गया कि वोट देने पर रूपए मिलेंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग ने 2 मई 24 को एडवाइजरी भी जारी की थी । किंतु कांग्रेस पार्टी ने उस पर अमल नहीं किया।


याची का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का यह कृत्य जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 121(1)(ए)का खुला उल्लंघन है। साथ ही भारतीय न्याय संहिता व भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है। याची ने कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को प्रत्यावेदन दिया है, किन्तु आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर यह जनहित याचिका दायर की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *