मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम, रंगे हाथ पकड़ा गया चोर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2026 21:15
- 121

मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम, रंगे हाथ पकड़ा गया चोर
जागरूक मकान मालिक की सतर्कता से टली बड़ी वारदात: शटर तोड़ने की आवाज ने खोला चोर का भेद।
काकोरी लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज चोरी का प्रयास सामने आया है, जहाँ स्थानीय लोगों और मकान मालिक की सतर्कता व सूझबूझ से एक बड़ी वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया गया। घुरघुरी तालाब चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित शिवरी गांव में बीती रात बदमाशों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की जागरूकता के चलते आरोपी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवरी गांव निवासी मनीष गौतम की मोबाइल शॉप देर रात शातिर चोरों के निशाने पर थी। घटना उस समय की है जब पूरा इलाका गहरी नींद में था और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे एक बदमाश औजारों की मदद से दुकान का मजबूत शटर तोड़ने का प्रयास कर रहा था। शांत वातावरण के कारण शटर तोड़ने की आवाज आसपास रहने वाले मकान मालिक के कानों तक पहुंच गई, जिससे उनकी नींद खुल गई।
मकान मालिक ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बिना देर किए सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने शोर मचाने के बजाय चुपचाप आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में कई स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए और दुकान के आसपास घेराबंदी कर ली। इसी दौरान बदमाश शटर तोड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी को पकड़े जाने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही काकोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे औजार भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है या फिर इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से इलाके में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे दुकानदारों और व्यापारियों में भय व्याप्त है। वहीं, इस घटना में लोगों की सतर्कता की जमकर सराहना की जा रही है, क्योंकि यदि समय रहते कार्रवाई न होती तो दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ हो सकता था।
वही इस संबंध में काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आसपास के इलाकों में रात्रि गश्त को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Comments