जन सेवा केंद्र में चोरी, ₹15 हजार नकद व मोबाइल पर चोरों ने किया हाथ साफ
जन सेवा केंद्र में चोरी, ₹15 हजार नकद व मोबाइल पर चोरों ने किया हाथ साफ
सकरा मोड़ पर स्थित जन सेवा केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना।
नगदी और कीमती सामान समेट ले गए शातिर चोर।
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकरा में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक जनसेवा केंद्र को निशाना बनाते हुए नकदी समेत जरूरी सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित आकाश कुमार पुत्र स्वर्गीय शिव राम, निवासी ग्राम सकरा, थाना काकोरी, सकरा मोड़ पर स्थित “आकाश जन सेवा केंद्र” का संचालन करते हैं। बुधवार रात दुकान बंद कर घर चले जाने के बाद देर रात अज्ञात चोरों ने जनसेवा केंद्र की शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा ₹15,000 नगद, एक मोबाइल फोन तथा एक स्कूल का बैग चोरी कर ले गए।
गुरुवार सुबह जब पीड़ित आकाश कुमार दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले से नगदी गायब थी। इसके साथ ही दुकान में रखा मोबाइल फोन और एक स्कूल बैग भी नहीं मिला। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पीड़ित ने इस संबंध में काकोरी थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि जनसेवा केंद्र ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है और चोरी की इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पीड़ित आकाश कुमार न्याय की आस लगाए हुए हैं और पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।


Comments