मऊ बस डिपो का नाम बदला, अब पंडित अलगू राय शास्त्री के नाम से जाना जाएगा स्टेशन

मऊ बस डिपो का नाम बदला, अब पंडित अलगू राय शास्त्री के नाम से जाना जाएगा स्टेशन

मऊ बस डिपो का नाम बदला, अब पंडित अलगू राय शास्त्री के नाम से जाना जाएगा स्टेशन

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने विकास कार्यों के साथ प्रतिमा का किया अनावरण।

चार करोड़ की लागत से बनने वाले अतिथि गृह की रखी गई आधारशिला।

मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और संविधान सभा के सदस्य रहे स्वर्गीय पंडित अलगू राय शास्त्री की जयंती के अवसर पर मऊ को विकास की बड़ी सौगात दी है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मऊ बस डिपो का आधिकारिक तौर पर नामकरण “पंडित अलगू राय शास्त्री बस स्टेशन” के रूप में कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर मंत्री ने बस स्टेशन परिसर में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक अतिथि गृह का विधि-विधान से शिलान्यास भी किया।

​कार्यक्रम के दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने स्वर्गीय पंडित अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया और परिसर में तैयार किए गए मिनी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह बस स्टेशन अब मात्र एक यात्रा केंद्र नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गौरवशाली स्मृति और जनसेवा का एक जीवंत प्रतीक बनेगा।

​अपने संबोधन में मंत्री भावुक भी नजर आए। उन्होंने साझा किया कि उनके जीवन के करीब दस वर्ष इस बस स्टेशन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे हैं, जिसके कारण उनका इस स्थान से गहरा भावनात्मक लगाव है। इसी जुड़ाव और क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए परिवहन विभाग के समन्वय से बस स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प किया गया है। उन्होंने इस पुनरुद्धार कार्य के लिए परिवहन विभाग की पूरी टीम की सराहना की।

​मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य केवल प्रतीकों का नाम बदलना नहीं है, बल्कि आम नागरिकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं, स्वच्छता और एक सुव्यवस्थित सार्वजनिक ढांचा प्रदान करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंडित अलगू राय शास्त्री बस स्टेशन का आधुनिक विकास मऊ की प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ेगा। इस गरिमामयी समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *