कोरांव में बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित ट्रैक्टर खड़ी बाइक पर चढ़ा, छह लोग बाल-बाल बचे

कोरांव में बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित ट्रैक्टर खड़ी बाइक पर चढ़ा, छह लोग बाल-बाल बचे

पसना के बभनपट्टी नहर के पास लापरवाह ट्रैक्टर चालक की हरकत से मचा हड़कंप—जान बचाने के लिए दौड़ते दिखे ग्रामीण

संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा 

प्रयागराज कोरांव:- प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र के पसना स्थित बभनपट्टी नहर के पास मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक सड़क किनारे खड़ी बाइक पर चढ़ गया, जिससे मौके पर मौजूद कई लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई। हालांकि, संजय तिवारी, हरिलाल आदिवासी, मोहन पाल, बबलू पाल और महेंद्र मिस्त्री समय रहते भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माइनर के पास मोहन पाल के खेत के सामने हरिलाल आदिवासी अपनी बाइक खड़ी किए हुए थे। तभी बेलहट निवासी रणजीत वकील का ट्रैक्टर, तेज रफ्तार और अनियंत्रित अवस्था में वहां पहुंचा और सीधे बाइक के ऊपर चढ़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ देर के लिए मौके पर हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में बड़ी त्रासदी हो सकती थी, लेकिन आसपास मौजूद लोगों की सतर्कता और तुरंत दूर हट जाने से सबकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ प्रतीत होता है।

घटना की सूचना स्थानीय चौकी को दे दी गई है। ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *