काकोरी के बहरू गांव में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

काकोरी के बहरू गांव में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

काकोरी के बहरू गांव में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा का हाथ तोड़ने पर गांव में फैला भारी तनाव।

​आरोपियों की गिरफ्तारी और पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण।

काकोरी लखनऊ। काकोरी क्षेत्र के बहरू गांव में बुधवार रात अज्ञात अराजक तत्वों ने पथराव कर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव की इस कायराना हरकत में प्रतिमा का दाहिना हाथ टूट गया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा को इस हालत में देखा तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

​सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रतिमा स्थल पर एकत्र हो गए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों का गंभीर आरोप है कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक असली दोषियों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम रही है। हंगामा बढ़ता देख प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और दुबग्गा, पारा, नाका, अमीनाबाद सहित कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर स्थिति को काबू में किया।

​घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मलिहाबाद विधायक कौशल किशोर, नगर पंचायत काकोरी अध्यक्ष रोहित साहू, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती और समाजवादी पार्टी नेता सीएल वर्मा भी मौके पर पहुंचे। सभी नेताओं ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

​मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह और एसीपी काकोरी शकील अहमद को ग्रामीणों की समिति ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग रखी है कि प्रतिमा स्थल के पास स्थित शराब के ठेके को तुरंत हटाया जाए, पार्क में हुए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए और पार्क के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए।

​एसडीएम ने ग्रामीणों को मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है, हालांकि ग्रामीण अब भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अपराध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *