दिल से कीजिये दिल की बात ’चल रहा है मेरा दिल’ कार्यक्रम का आयोजन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नोयडा।
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
दिल से कीजिये दिल की बात ’चल रहा है मेरा दिल’ कार्यक्रम का आयोजन
दिल को स्वस्थ और लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने दिये लोगों को टिप्स
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल ने लोगों को हृदय रोगों के बारे में जानकारी देने और उसके साथ ही लोगों को हृदय रोगों के बारे में जागरूक करने के लिए,’चल रहा है मेरा दिल’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
संगीत की धुनों पर व्यायाम किया और लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में बैनर, पोस्टर और प्ले कार्ड सड़कों पर मार्च किया।
इस मौके पर गौतमबुध नगर के कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर भी मौजूद थे. दिल को स्वस्थ और लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने दिये लोगों को टिप्स।
भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती खान- पान कि शैली से हृदय रोगों लोगों को अपना शिकार बना रहा, लेकिन ’चल रहा है मेरा दिल’ नाम से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों के लिए यह एक राहत भरा दिन था, जहां पर वह व्यायाम और म्यूजिक पर थिरकते नजर आए यह मौका था यथार्थ हॉस्पिटल के एम डी डॉ कपिल त्यागी ने बताया कि इस प्रोग्राम का मकसद लोगों को जागरूक करना और स्वस्थ बनाया था।
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार की पहुंचे. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना था, कि इंसान को अपने खाने पीने की चीजों पर ध्यान रखना चाहिए ताकि उसका शरीर सही ढंग से काम करता रहे आलोक कुमार ने यह भी कहा कि नोएडा दिल्ली और एनसीआर से जुड़ा होने के कारण और यहां लगे उद्योगों के चलते यहां प्रदूषण काफी बढ़ रहा है हमें प्रदूषण से कैसे बचा जाए इसका भी ध्यान रखना चाहिए हमारा हृदय सही ढंग से काम करता है।
Comments