साफ-सफाई व कोविड 19 के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाय-नोडल अधिकारी

साफ-सफाई व कोविड 19 के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाय-नोडल अधिकारी

Prakash prabhaw news

नोडल अधिकारी ने एसआरएन हाॅस्पिटल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा


Flesh --

अस्पताल में साफ-सफाई व कोविड 19 के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाय-नोडल अधिकारी


Report --- Alopi Shankar sharam


जुलाई, 2020


 प्रयागराज।


नोडल अधिकारी कोविड-19 एल 3 स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए कोरोना के दृष्टिगत वहां पर मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 एस0पी0 सिंह के साथ ही उप प्राचार्य प्रोफेसर बी0के0 पाण्डेय, मुख्य अधीक्षक डाॅ0 ए0के0 श्रीवास्तव, महाविद्यालय के कोविड-19 इन्चार्ज डाॅ0 मोहित जैन,l

कोविड-19 आई0सी0यू0 इन्चार्ज सुश्री नीलम तथा प्रशासन की ओर से इस चिकित्सा महाविद्यालय के नोडल अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई श्री जीतेन्द्र कुमार कुशवाहा उपस्थित मिले।

नोडल अधिकारी ने एसआरएन हाॅस्पिटल के प्रधानाचार्य से कोविड 19 से संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें जिस वार्ड में रखा गया है, वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।

नोडल अधिकारी नेे भर्ती मरीजों का उपचार किस प्रकार से किया जा रहा है, के बारे में जानकारी ली साथ ही शासन स्तर से जो सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है,

उसका लाभ भर्ती मरीजों को दिया जा रहा है कि नहीं, इसके बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए व उनकी देखभाल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

नोडल अधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।

उन्होंने अस्पताल परिसर को समय≤ पर सैनिटाइज करने को कहा, जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा न हो।

नोडल अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में निरंतर समयान्तराल में उनके परिजनों को सूचित करते रहने के निर्देश दिये, जिससे की परिजनों को मरीजों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी होती रहे और परिजनों को मरीज की अत्यधिक चिंता न हो।

उन्होंने एसआरएन के व्यवस्थापकों को मरीजों के लिए ताजा गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *