कोरोना से 24 दिन में एक भी मौत नहीं, आज 90 नए केस मिले, 98 ने दी कोरोना को मात

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
कोरोना से 24 दिन में एक भी मौत नहीं, आज 90 नए केस मिले, 98 ने दी कोरोना को मात
-कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की औसत दर 86 .6 प्रतिशत
-कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की दर 12.8 प्रतिशत
-कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की औसत दर 0.6 है
गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल कोरोना से संक्रमितों मरीजो की संख्या 7223 हो गई है। जबकि इस अवधि में 98 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली। जिससे ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 6344 पहुंच गई है। कोरोना से 24 दिन में एक भी मौत नहीं जिससे कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 43 पर बनी हुई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की औसत दर 86 .6 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मरीजों की दर 12.8 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की औसत दर 0.6 है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर व सोसायटी में एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से होने वाली जांच बढ़ाई है।
अब तक 1,33,701 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है। जिनमे 7223 संक्रमित मरीजो पाये गए है। मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर जनपद में अब संक्रमितो की कुल संख्या 7223 है। इनमें 6,344 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 915 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन-जिन जगहों पर मरीज पाए गए हैं, उन्हें जिला प्रशासन निषेध जोन घोषित कर, सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है।
Comments