ओरल, मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जरी दिवस पर चेहरे एव जबड़े की बीमारियों के प्रति किया गया जागरुक

ओरल, मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जरी  दिवस पर चेहरे एव जबड़े की बीमारियों के प्रति किया गया जागरुक

PPN News 

ओरल, मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जरी  दिवस पर चेहरे एव जबड़े की बीमारियों के प्रति किया गया जागरुक


वरिष्ठ संवाददाता मोहम्मद जाहिद अखतर लखनऊ 


अंतर्राष्ट्रीय ओरल एवं मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जरी दिवस के अवसर पर ओरल एव मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जरी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओरल मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जरी दिवस मनाया गया । 


इस उपलक्ष्य में एसोसिएशन ऑफ़ ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन्स ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिराम ने आम जनमानस को मैक्सिलोफ़ेशियल अर्थात् चेहरे एवं जबड़े की बीमारियों के विषय में जानकारी एवं जागरूकता दी। डॉ अमिय अग्रवाल एवं डॉ अरुणेश कुमार तिवारी ने विभाग में छात्रों, रेजिडेंटों एवं कनिष्क डॉक्टरों को गंभीर ट्रामा रोगी के इलाज हेतु एटीएलएस के संदर्भ में जागरूकता देने के लिए व्याख्यान दिया ।


विभाग में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका मूल्यांकन विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शदाब मोहम्मद ने किया और विजेताओं डॉ विनीत- प्रथम, डॉ भावना- द्वितीय एवं डॉ सनिया और डॉ हिना- तृतीय, को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।


विभाग की प्रोफेसर विभा सिंह और प्रोफेसर गीता सिंह ने छात्रों को तम्बाकु व्यसन से संबंधित मुख रोगों के प्रति सचेत और जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर उमा शंकर पाल द्वारा डेंटल इंप्लांट द्वारा पुनर्वास उपयोगिता की जानकारी एवं अंत में धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा हुई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *