नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
- Posted By: Alopi Shankar
- हेल्थ
- Updated: 6 December, 2021 14:27
- 2393

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्ट - धनंजय पाण्डेय
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
सोरांव/प्रयागराज। सोरांव चौराहे स्थित यूनियन बैंक के समीप खुले "होमियो केयर क्लीनिक" पर आज एक नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. पी.एस. पांडे व डॉ. पंकज जायसवाल ने संयुक्त रूप से कुल 190 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराया।
इस दौरान शिविर में सुबह से शाम तक लोगों का आवागमन लगा रहा। स्वास्थ्य शिविर में शुगर, बी. पी., किडनी, लीवर एवं गुप्त रोगों सहित अन्य तमाम बीमारियों की जांच नि:शुल्क की गई तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए तमाम प्रकार के उपाय बताने सहित नि:शुल्क दवाएं पाकर मरीजों ने खुशी जाहिर की।
स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों में महेंद्र कुमार बुखार से संबंधित जांच कराया, राजेंद्र पैरों में दर्द, राज पांडे शुगर, राजकुमारी दर्द व गैस ,केवला देवी सांस, मनीष पटेल नाक से संबंधित जांच कराये। इसी तरह लगभग 190 लोगों ने निशुल्क जांच करा कर संबंधित दवाएं भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर अभिषेक पांडे, नीरज पांडे, रोहित पांडे ,समेत तमाम सहयोगी गण मौजूद रहे। शुगर, बी.पी. की जांच डॉ. बबली ने किया।
Comments