यहां मोतियाबिंद के इलाज के लिए गरीबों को नहीं होना पडेगा परेशान

यहां मोतियाबिंद के इलाज के लिए गरीबों को नहीं होना पडेगा परेशान

PPN NEWS

लखनऊ। 

रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल मे  मोतियाबिंद के इलाज के लिए गरीबों को नहीं पड़ता है भटकना


राजधानी लखनऊ के सरकारी हॉस्पिटल रानी लक्ष्मीबाई जो कि राजाजीपुरम के तालकटोरा पुल के पास स्थित है जहां पर आंखों का मोतियाबिंद का इलाज  बेहतरीन तरीके से किया जाता है ।

हॉस्पिटल की सीएमएस  डॉ संगीता जी के दिशा निर्देश  मे नेत्र विशेषज्ञ डॉ के पी सिंह जी के द्वारा मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जाता है।

डॉ के पी सिंह जी ने बताया कि उन्होंने 2019 मे रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल जॉइन किया था, जिनके द्वारा कोविड में भी काफ़ी सॉरी ऑपरेशन किया है ।

उनके द्वारा 2021 और 2022 में अब तक 2156 ऑपरेशन किए गए

जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है उत्तर प्रदेश में  रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल का  भी नाम है जिस कारण से लोकल स्तर के और लखनऊ के आसपास के सैकड़ों की संख्या में मरीज मोतियाबिंद का इलाज कराने आ रहे हैं । यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ।

डॉ, के पी सिंह जी ने बताया कि रोजाना कम से कम 150 पेशेंट आते हैं जिनको बारी बारी से देखते हैं । डॉ के पी सिंह का समय सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक होता है जिसमें ओपीडी मंगलवार, बृहस्पतिवार, और शनिवार इसके अलावा जो दिन होते हैं उसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन होता है  ।

डॉक्टर साहब रोजाना 4 बजे तक मरीजों को देखते हैं और पहले दूसरे विजिट के बाद कुछ रूटीन चेकअप होने के बाद पेशेंट को ऑपरेशन की डेट मिल जाती है जो हफ्ते और दस दिन के अंदर ही होता है किसी को भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है।

सीएमएस  ने बताया सरकार के द्वारा काफी सुधार किया जा रहा है जिसमें कई विभाग के डॉक्टरों की नियुक्ति भी होने वाली है ।

 जब मीडिया ने डॉक्टर के पी सिंह के द्वारा किए गए ऑपरेशन के बारे मे  उनके तीमारदारों से पूछा  तब तिमारदारों ने सीएमएस व डॉक्टर के पी सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *