लखनऊ के मेडिकल कालेजों में शीघ्र उपलब्ध होंगे 1000 आई0सी0यू0 बेड

लखनऊ के मेडिकल कालेजों में शीघ्र उपलब्ध होंगे 1000 आई0सी0यू0 बेड

Prakash prabhaw news

ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव न्यूज़


लखनऊ के मेडिकल कालेजों में शीघ्र उपलब्ध होंगे 1000 आई0सी0यू0 बेड


 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, डा0 रजनीश दुबे ने बताया कि कोविड -19 के दृष्टिगत प्रदेश में गम्भीर रूप से बीमार एवं सह-रूग्णता से ग्रसित मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने हेतु जनपद लखनऊ में आई0सी0यू0 बेड्स की संख्या को बढ़ाकर शीघ्र ही 1000 आई0सी0यू0 बेड्स दी जायेगी।

 उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेषज्ञ मैनपावर की व्यवस्था की जा चुकी है, जबकि उपकरणों आदि की आपूर्ति तीव्र गति से सुनिश्चित की जा रही है। एम0डी0 एवं डी0एम0 पासआउट लगभग 250 विशेषज्ञों को कोविड-19 के दृष्टिगत सीनियर रेजीडेण्ट के रूप में अनिवार्य रूप से एक वर्ष के लिए क्लीनिकल विभागो में लगाया गया है, जिससे विस्तारीकरण मेे सहूलियत होगी। इससे सम्पूर्ण प्रदेश के गम्भीर रोगियों को त्वरित एवं उत्कृष्ट उपचार की सुविधा जारी रखी जा सकेगी।

डा0 दुबे ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में पिछले 10 दिनों में जनपद में 174 आई0सी0यू0 बेड बढ़ाये गए हैं। इनमें के0जी0एम0यू0 में 100 से बढ़ाकर 168 आई0सी0यू0 बेड, एस0जी0पी0जी0आई0 में 100 से बढ़ाकर 186 आई0सी0यू0 बेड तथा डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 40 से बढ़ाकर 60 आई0सी0यू0 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि राजधानी के तीन प्राइवेट मेडिकल कालेज एरा, इन्टीग्रल व टी0एस0 मिश्रा मेडिकल कालेज में 230 आई0सी0यू0 बेड उपलब्ध हैं। बाराबंकी स्थित हिन्द मेडिकल कालेज को बैकअप के रूप में रखा गया है, जिसमें वर्तमान में 60 आई0सी0यू0 बेड उपलब्ध हैं। 

इस प्रकार लखनऊ जनपद के विभिन्न मेडिकल कालेजों एवं सस्थानों में वर्तमान में 704 आई0सी0यू0 बेड उपलब्ध हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि लखनऊ जनपद में विभिन्न मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों में उपलब्ध आई0सी0यू0 बेड्स की संख्या में साप्ताहिक वृद्धि करते हुए तीन सप्ताह में 1000 आई0सी0यू0 बेड उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि शैय्या की संख्या को बढ़ाते हुए के0जी0एम0यू0 में 300, एस0जी0पी0जी0आई में 250 व आर0एम0एल0 में 90 आई0सी0यू0 बेड शीघ्र उपलब्ध हो जायेंगे। 

ऐरा मेडिकल कॉलेज,इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज व टी0एस0 मिश्रा मेडिकल कालेज में आवश्यकतानुसार आई0सी0यू0 बेडों को बढ़ाते हुए 270 बेड किए जायेंगे, जबकि हिन्द मेडिकल कालेज व लोकबन्धु चिकित्सालय में उपलब्ध आई0सी0यू0 बेड को बढ़ाकर 100 बेड किया गया है। इसके अतिरिक्त आई0सी0यू0 शैय्या हेतु हाई फ्लो नेजल आक्सीजन तथा वेण्टीलेटर के साथ-साथ डायलिसिस मशीनें एवं जाॅच प्रयोगशालाओं की भी व्यवस्था की गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *