पीडियाट्रिक सर्जन डॉ.जे.डी.रावत को किया गया सम्मानित

prakash prabhaw news
लखनऊ
राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक सर्जन प्रोफेसर डॉक्टर जे.डी. रावत को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिनांक 08/03/2021 को महिला कल्याण विभाग ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया। प्रोफेसर डॉ.जे.डी. रावत के जी एम यू में पीडियाट्रिक विभाग में कार्यरत हैं। प्रोफेसर रावत को बच्चों की उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं के लिए Certificate of Appreciation द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ.सुदर्शन सिंह संयुक्त निर्देशक एवं आकांक्षा अग्रवाल मुख्य परिवेक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक महिला कल्याण विभाग उ.प्र. के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर जे.डी.रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते ये हमारा नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि हम अपने मरीजों की हर संभव मेडिकल ट्रीटमेंट दें। मेरी अपनी ज़िम्मेदारियाँ इस क्षेत्र में ज़्यादा बढ़ जातीं हैं क्योंकि मैं एक पीडियाट्रिक सर्जन हूं।
जब हमारे सामने बच्चे मरीज़ की शक्ल में आते हैं तो हमारी चुनौतियां भी दोगुनी हो जाती हैं क्यंकि हमें केवल उस बच्चे का ही ट्रीटमेंट नहीं करना होता है बल्कि हमें बच्चे के साथ आये उसके माता पिता को भी ये भरोसा दिलाना होता है कि उनका बच्चा हमारे पास से सुरक्षित एवं सफल इलाज के साथ ही वापस उनके पास जाएगा।
हमारी कोशिश यही रहती है कि कभी किसी मरीज को इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। विभाग में आने वाले हर मरीज को हम बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा सकें यही हमारी प्राथमिकता होती है
Comments