पीएम मोदी से मिलकर विराट कोहली बोले

PPN NEWS
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया भारत लौट चुकी है। एयरपोर्ट से लेकर होटल आईटीसी मौर्य तक क्रिकेट फैंस ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। होटल पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्या और हार्दिक जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए। इसके बाद टीम इंडिया स्पेशल जर्सी पहनकर पीएम हाउस पहुंची, जहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी से मिलकर विराट कोहली बोले- आपसे मिलकर गर्व हुआ
पीएम से मीटिंग के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत गर्व हुआ। हमें प्रधानमंत्री निवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर। उन्होंने पीएम मोदी को टैग भी किया। देखते ही देखते तस्वीरें वायरल होने लगीं। कुछ ही देर में लाखों लाइक्स मिल गए। बता दें कि टी20 चैंपियन टीम इंडिया आज बारबाडोस से भारत लौटी, जहां सैकड़ों प्रशंसकों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर लगातार हो रही बूंदाबांदी और कड़ी सुरक्षा के बावजूद टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया।
Comments