मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

prakash prabhaw news

लखनऊ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh ) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( cm yogi aditya nath) में आज संचारी रोग (sanchari rog) नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तरह ही संचारी रोग से भी डटकर मुकाबला करेंगे। मुख्यमंत्री ने  आम लोगों से अपील की है कि अनलॉक को हल्के में ना लें, क्योंकि लोग अगर सावधानी नहीं बरतेंगे तो करोना का तेजी से बढ़ेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाई और कहा कि कोरोना महामारी में यूपी जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में बहुत अच्छा काम काम हुआ है। आज कोविड-19 अस्पतालों में करीब डेढ़ लाख बेड हैं। जल्द जांच को बढ़ाकर 30 हजार प्रतिदिन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सफाई दल को हरी झंडी दिखाई। यह सफाई दल पूरे प्रदेश में गांव और मोहल्ले में जाकर सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करेगा। लोगों को उल्टी, दस्त जेई व एईएस आदि संचारी रोग से बचाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में बीमारी की संभावना अधिक होती है। संचारी रोग लापरवाही के चलते किसी को भी हो सकते हैं। इसे सावधानी से रोका जा सकता है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के इस अवसर पर एक बार फिर से मैं इस पूरे अभियान के प्रति अपनी बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि हम अपने प्रदेश में बच्चों को सुरक्षित माहौल देने में सफल होंगे।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *