बाबा अमरनाथ धाम शिव मंदिर के प्रति शिवभक्तों की बढ़ी आस्था

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
30/08/2020
बाबा अमरनाथ धाम शिव मंदिर के प्रति शिवभक्तों की बढ़ी आस्था।
लालगंज। मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम शिव मंदिर के प्रति शिवभक्तों की आस्था बढ़ती नजर आ रही है।
कथा व्यास पंडित त्रिवेणी प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 सितंबर से शुरू होने वाले अधिक मास (मलमास) में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्च्ग्ना रुद्राभिषेक एवं पूरे महीने जलाभिषेक द्वारा भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाएगी। इस निर्णय से मंदिर व्यवस्था संचालन समिति बहुत ही उत्साहित है। कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराने के लिए शिवभक्त अवनीश शर्मा "अंकुर" को संयोजक मनोनीत किया गया। प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक गांव में पर्चा 'अपील बंटवाकर जागरूकता का वातावरण सृजित किया जाएगा। प्रचार व्यवस्था समिति के संयोजक संदीप विश्वकर्मा ने पर्चा , अपील अविलंब उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने पूजा आरती हेतु ₹100 प्रतिमाह आर्थिक सहयोग देने वाले शिवभक्तों की उपलब्धि सूची प्रस्तुत की, जिस पर सभी ने संतोष प्रकट किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने कहा कि समाज के लोगों में इस मंदिर के प्रति आस्था, लगा्व व आकर्षण बढ़ाने की आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे पंडित त्रिवेणी प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस मंदिर की व्यवस्था में तन मन धन से भरपूर सहयोग करना चाहिए।
बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक बम बहादुर सिंह, पुजारी पंडित बद्री प्रसाद मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, नरेंद्र प्रताप सिंह,मनीष त्रिपाठी, राजू यादव, रमेश कुमार उपाध्याय, राजकुमार साहू,अवनीश शर्मा अंकुर, योगेंद्र यादव, अर्जुन कोरी, प्रदीप सरोज आदि शिवभक्त भी उपस्थित रहे।
Comments