आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

PPN NEWS
आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
डीह ! रायबरेली ! क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी , राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ० प्रज्ञा नंद गौतम द्वारा व्यापार प्रतिनिध मंडल डीह के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि के संयोजन से आज डीह के अस्पताल रोड पर कन्या पाठशाला के पास शिविर का आयोजन रखा गया शिविर का उद्घाटन थाना अध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने किया उसके बाद निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गई।
डॉ०प्रज्ञा नंद गौतम द्वारा शिविर में आये रोगियों को ऋतु अनुसार उचित आहार,विहार स्वछता संबंधी जानकारी, स्त्रियों एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु दलिया,दाल का पानी,सब्जियों ,फलों के रस के प्रयोग एवं घरेलू उपायों,नुस्खों द्वारा छोटी-छोटी बीमारियों से बचने के उपाय ,डॉ० नीलम जयंत द्वारा स्तन पान से बच्चे और माँ दोनों को होने वाले लाभों तथा शारीरिक रूप से,बालकों में 21 साल और बालिकाओं में 18 साल से पहले शादी करने पर पड़ने वाले कुप्रभावों की जानकारी दी गई तथा शिविर में आये हुए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगानुसार आवश्यक औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया।
व्यापार प्रतिनिध मंडल डीह के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि ने कहा आप लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें शारीरिक रूप से अधिक स्वस्थ रहने हेतु आयुष क्वाथ,हल्दी वाला गर्म दूध प्रयोग करने तथा योग-प्राणायाम के द्वारा अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कहा।
शिविर में कुल.205.रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ,रोगानुसार औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में उमाशंकर तिवारी फार्मासिस्ट मोहम्मद तौसीफ रामचंद्र तिवारी सुनील कुमार, शिव प्यारे अग्रहरी नंद कुमार पाल राजेन्द्र अग्रहरी हरिओम अग्रहरी,रमेश यादव भानु दत्त शुक्ला शैलेंद्र विश्वकर्मा शुभम तिवारी तनवीर हसन आदि लोग रहे मौजूद ।
इस शिविर में रा०आयु०चि० आशापुर के फार्मासिस्ट श्री उमा शंकर शुक्ल ,द्वारा रोगियों को औषधियों का वितरण किया गया जिसमें भृत्य श्री राम चन्द्र तिवारी, भृत्य मो०तौसीफ एवं स्व०/चौ० श्री सुनील कुमार द्वारा सराहनीय योगदान किया गया शिविर में विनोद अग्रहरी सत्येंद्र सिंह मोहम्मद चांद शिव प्यारे अग्रहरी नंदू कुमार पाल विनय शुक्ला दीप चंद्र यादव हरिओम अग्रहरी हरिश्चंद्र रमेश यादव राजेन्द्र अग्रहरी तनवीर हसन सोनू अंसारी मनीष मोदनवाल राहुल विश्वकर्मा ओम प्रकाश यादव अजय रावत आदि लोग मौजूद रहे।
Comments