उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 02 अप्रैल को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- देश
- Updated: 1 April, 2022 21:59
- 1401

प्रतापगढ
01.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 02 अप्रैल को
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशा प्रिया ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी संख्या 1 से 18 तक में नियुक्त किये गये समस्त पीठासीन, समस्त मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण दिनांक 02 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में सम्पन्न होगा। उन्होने यह भी बताया है कि रिजर्व में नियुक्त समस्त पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट (रिजर्व सहित) का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में सम्पन्न होगा। उन्होने पीठासीन, मतदान अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में समय से प्रतिभाग करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।
Comments