पारा थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव, सूने मकान से लाखों की चोरी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 December, 2025 20:19
- 57

पारा थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव, सूने मकान से लाखों की चोरी
पारा लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जहाँ पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर चोरों ने एक और बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। सदरौना (प्रसादी खेड़ा) स्थित राधे बाग रेजिडेंसी में हुई इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। यहाँ किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहने वाले सतेंद्र कुमार रावत बीते गुरुवार को निजी कंपनी के काम से देहरादून गए थे। उनकी पत्नी और बेटी पहले ही मायके गई हुई थीं, जिसका लाभ उठाते हुए शातिर चोरों ने सूने घर के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया। मंगलवार को जब पीड़ित वापस लौटा, तो घर का मंजर देखकर दंग रह गया। अलमारियों के ताले टूटे थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने घर से भारी मात्रा में सोने-चांदी के पुश्तैनी जेवरात और अठासी हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।
इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में भारी रोष और भय का माहौल है। दिसंबर के इस महीने में पारा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हुई चोरी की वारदातों ने पुलिसिया दावों की हवा निकाल दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में प्रभावी गश्त न होने के कारण अपराधियों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है, जिससे पारा थाना क्षेत्र अब चोरों के लिए 'सुरक्षित जोन' बनता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्यशैली से उनका भरोसा डगमगा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है और किसी व्यक्ति की चल संपत्ति को उसकी सहमति के बिना बेईमानी से ले लेने के अपराध के तहत अज्ञात बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। क्षेत्र में बढ़ती इन वारदातों ने आम नागरिक की सुरक्षा पर गंभीर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

Comments