अतुल द्विवेदी बहुजन समाज पार्टी के चायल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित
- Posted By: Mithlesh Kumar
- देश
- Updated: 8 November, 2021 12:27
- 4438

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कोशाम्बी। 07/11/2021
रिपोर्टर - राहुल यादव पिपरी
अतुल द्विवेदी बहुजन समाज पार्टी के चायल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित
कौशाम्बी। चायल विधानसभा क्षेत्र के नेवादा स्थित सुंदरम गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयाग राज व चित्रकूट के आशोक गौतम ने कहा कि भाजपा के कुशासन तथा सपा के गुंडाराज को देख चुकी प्रदेश की जनता की निगाहें स्वच्छ प्रशासन तथा विकास को गति देने वाली बहन मायावती पर लगी हुई है। सर्व समाज की ताकत से वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनेगी। व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नकुल दूबे ने कहा कि बसपा अपने महापुरुषों बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के बताए रास्ते पर चल रही है तथा महापुरुषों द्वारा बताए गए वोट की ताकत को अच्छी तरह समझती है। इसलिए सर्व समाज के लोगों को बसपा से जोड़ने का अभियान संगठन के माध्यम से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में महंगाई चरम सीमा पर है। किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है तथा संविधान एवं आरक्षण की प्रक्रिया पर प्रहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के दौरान अनेक गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई गई तथा अंबेडकर ग्राम योजना में गांव का विकास किया गया। इस सरकार को देखने वाले लोग बसपा के पक्ष में ताकत से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर बसपा के चायल विधानसभा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिलाल बौद्ध, राजू गौतम, पूर्व विधायक चायल दयाराम, घनश्याम पटेल, मैदान सिंह पटेल, सीताराम, शैलेंद्र कुमार, अनिल केशरवानी, आमिर काजी, नीतू कनौजिया, संगमलाल मिश्रा, गिरीश मिश्रा, नीरज पांडेय, सत्यम अग्रहरि सहित तमाम बसपा नेता मौजूद रहे।
Comments