पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
एक महिला ने अवैध संबंध में आड़े आने पर पति को प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया.
प्राकश प्रभाव (उ.प्र.) सहारनपुर :- नांगल में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी मनोज को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
बता दें कि 2022 में गांव नैनसोब निवासी सुनीता ने पति मोनू की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सुनीता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. आरोप था कि चार लोग उसके पति से रंजिश रखते थे. इसी के चलते आरोपी 18 अगस्त 2022 पति को मजदूरी करने के लिए ले गए थे, लेकिन पति देर रात तक घर नहीं लौटा.
रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं लग पाया है. दो दिन बाद पति का शव साखन नहर के पास पड़ा मिला था।
मामले में अगले दिन नया मोड़ आ गया, जब मृतक के पिता तेलूराम ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहू सुनीता का नैनसोब गांव निवासी मनोज के साथ अवैध संबंध है.
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सुनीता और उसके प्रेमी मनोज को गिरफ्तार किया, जिन्होंने हत्या करना स्वीकार किया।
Comments