गाजीपुर पुलिस ने किया जुआ फड़ का भंडाफोड़, पाँच गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
गाजीपुर पुलिस ने किया जुआ फड़ का भंडाफोड़, पाँच गिरफ्तार
(कमलेन्द्र सिंह)
19.07.2021, फतेहपुर।
गाजीपुर पुलिस ने लम्बे अर्से से कस्बे निवासी चंचल सिंह पुत्र मलखान सिंह के घर के सामने संचालित की जा रही जुआ फड़ का भंडाफोड़ करते हुए फड़ में आकस्मिक दबिश देकर पाँच जुआरियों मोबीन पुत्र मजीद, अंकित सोनी पुत्र राधेलाल सोनी, कल्याण सिंह पुत्र स्व०सत्य नारायण सिंह, अन्नू सोनी पुत्र कल्लू सोनी, चंचल सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासीगण गाजीपुर को रँगे हाँथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जबकी जुआ फड़ संचालक पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने फड़ से 15800 रुपये की नगदी के अलावा ताश की गद्दी भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से आस पास के जुआ फड़ संचालकों में हड़कम्प मच गया।
Comments