अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रतापगढ़ में जहरीली शराब प्रकरण का लिया संज्ञान

प्रकाश प्रभाव न्यूज
प्रतापगढ़
हसनैन हाशमी की रिपोर्ट
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रतापगढ़ में जहरीली शराब प्रकरण का लिया संज्ञान
प्रतापगढ़ जहरीली शराब प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुंडा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्णय ।
मामले की जांच भी भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कराये जाने के निर्देश ।
लखनऊ :05 अप्रैल 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतापगढ़ जिले के जहरीली शराब कांड में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है ।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस मामले में हुई कार्यवाही का विवरण देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया है ।
साथ ही शराब माफिया से संलपित्ता सम्बन्धी पूरी घटना की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कराए जाने के भी निर्देश दिये गए है ।
Comments