डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत रोड जाम
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 February, 2021 03:57
- 3890

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत रोड जाम
रायबरेली-रविवार को रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव के पास उस समय एक हादसा हो गया जब मिट्टी लेकर जा रहे एक तेजरफ्तार डम्फर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण परिजनों ने रोड जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाने के बाद रोड जाम खुलवाया और कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर परिजन माने ।
वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया की माने तो क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है आए दिन मिट्टी डंपर से हादसे होते रहते हैं। आज गांव का रहने वाला सुनील कुमार बाइक से जा रहा था उसी दौरान वो डम्फर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है अपने घर वापस आया था। आज हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि डम्फर को पकड़ लिया गया है।चालक फरार है जिसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।कुछ लोगो को खनन का लाइसेंस दिया गया है।अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

Comments