योगी सरकार की सौगात
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 February, 2021 19:55
- 2206

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट/अभिषेक बाजपेयी
योगी सरकार की सौगात
रायबरेली जिले के बछरांवा विकासखंड के मिनी इनडोर स्टेडियम किदवई पार्क में आज सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुचे जहाँ मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को दो करोड़ दस लाख अठारह हजार दो सौ उन्तालीस रूपए का हित लाभ वितरण व मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक राम नरेश रावत ने की। वहीं कार्यक्रम में पंजीकृत श्रमिकों के बेटी व बेटियों को साइकिल व 15 सौ रुपए इसके साथ ही हितलाभ योजना के लाभार्थियों को भी सहायता राशि वितरित की गई। श्रमिक पंजीकरण के नए श्रमिकों का पंजीकरण भी आयोजित मेले में किया गया। वहीं सम्मान समारोह में कार्यक्रम में माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि हर साल नवीनीकरण की जगह प्रति तीन वर्ष पर नवीनीकरण की व्यवस्था की गई। वही पंजीयन व नवीनीकरण शुल्क पचास रुपए से घटाकर बीस रुपए कर दिया गया। लगातार पंजीयन का कार्यक्रम चलाने के लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। वहीं पूर्व में पंजीयन कराने के लिए 90 दिन की मजदूरी का प्रमाण पत्र देना होता था। अब केवल स्वप्रमाणित के आधार पर पंजीयन किया जाता हैं। अब पंजीयन के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई। किसी भी जन सुविधा केंद्र पर बैठकर के ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। 20 मार्च 2020 तक पंजीकृत मजदूर को लगातार तीन माह तक 1-1 हजार रुपए दिया गया। कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई।
Comments