लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 January, 2021 15:30
- 1978

crime News, apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला
रायबरेली में एक दिन पूर्व हुए लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतपथ मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटना स्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिजनो का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को फेका गया है।
दरअसल रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे के बरदाही बाजार मोहल्ले के रहने वाला दानिश सोमवार को घर से निकला था और वापस घर नही पहुँचा परिजने काफी खोजबीन की पर दानिश का कही कोई पता नही चला थकहार पर परिजनों ने लालगंज कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। वही आज मृतक दानिश का शव बाई पास रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतपथ मिला। मृतक के चेहरे व सर पर चोट के निशान पाए गए। मृतक के परिजनो ने शव को देख हत्या की आशंका जताई है। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुँची और घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक दानिश की हत्या कर शव को फेंका गया है।
Comments