यूपी मे सड़क किनारे बने बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश ।
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 March, 2021 09:22
- 2065

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :12/03/2021
उत्तरप्रदेश योगी सरकार प्रदेश मे सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है, गुरुवार को इसको लेकर गृह विभाग मे मंथन के बाद सभी जिला अधिकारियो और मण्डलायुक्तो को निर्देश दिया गया कि धार्मिक अस्थलों के नाम पर किये गये अतिक्रमण हटाए जाये।इस मामले मे सभी जिलाधिकारीयों से 14 मार्च तक रिपोर्ट तलब कि गई है जिसमे जिले के अधिकारियो को ये बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को धार्मिक अतिक्रमण से खाली कराया गया।
Comments