यूपी के एक दर्जन से ज़्यादा IAS कोरोना की चपेट में

यूपी के एक दर्जन से ज़्यादा IAS कोरोना की चपेट में

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

यूपी के एक दर्जन से ज़्यादा IAS कोरोना की चपेट में

वैश्विक महामारी करोना काफी आक्रामक हो गई है उत्तर प्रदेश में करोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

इस करुणा की चपेट में बड़े आला अधिकारियों से लेकर हर तबके के लोग आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के अंदर बहुत सारे IAS अफसर कोरोना पॉज़िटिव हुए है।

अध्यक्ष राजस्व परिषद,  दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, संजय कुमार सचिव वित्त और विशेष सचिव समेत इसी विभाग के लगभग 20 लोग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव BL मीना व निदेशक डाक्टर रजनीश दुबे ACS नगर विकास..एसपी गोयल ACS TO CM सुरेश चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम आराधना शुक्ला ACS उच्च शिक्षा उनके पति रिटायर्ड IAS प्रदीप शुक्ला 

वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति..अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई, प्रशांत शर्मा विशेष सचिव, अमृत त्रिपाठी मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर संजय सिंह विशेष सचिव नियुक्ति.धनन्जय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति हमीरपुर समेत 3 जिलों के DM भी इसकी चपेट में है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *