यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम हुआ पूरा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 May, 2020 07:45
- 1642

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 23, 2020
रिपोर्ट- रविकान्त साहू चीफ ब्योरों
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम हुआ पूरा
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल /इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जनपद को कुल 246914 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कराई गई थी।
ओसा कालेज के प्रधानाचार्य चुन्नी लाल ने बताया कि यूपी बोर्ड से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज 23 मई 2020 को पूरा करा दिया गया है इस मूल्यांकन कार्य में लगे समस्त उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों ने बहुत ही लगन मेहनत से विषम परिस्थितियों में कॉपियों का मूल्यांकन का काम संपन्न किया हैं।
मूल्यांकन में लगे समस्त परीक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने समय से कार्य संपन्न करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही मूल्यांकन केंद्र में लगे समस्त कर्मचारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसको सभी ने परिश्रम एवं लगन और निष्ठा से संपन्न किया।
Comments