यमुना नदी में बढ़ रहे जल स्तर का निरक्षण करते हल्का लेखपाल कमलेश कुमार
- Posted By: Anil Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 August, 2021 17:44
- 834

यमुना नदी में बढ़ रहे जल स्तर का निरक्षण करते हल्का लेखपाल कमलेश कुमार
कौशाम्बी । विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत कोसम इनाम के गढ़वा गांव के यमुना नदी में बढ़ रहे जल स्तर का निरिक्षण करते ग्राम सभा कोसम इनाम के हल्का लेखपाल कमलेश कुमार ने राज प्रसाद किला के पास मौजूद गोताखोर व बड़ी नाव मालिको से मिल कर जानकारी दी कि तराई इलाके में आ रही बाढ़ को देखते हुए सावधनी बरतने की जरूरत है और आप लोगों की मदद की जरूरत है वहां मौजूद रामप्यारे निषाद,गंगा प्रसाद निषाद, शिव लोचन निषाद,आदि लोगो से मिल कर नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी लिया और लोगो को आगाह किया इस कठिन समय मे एक साथ मिल कर जानमाल की सुरक्षा करना दायित्व है और किसी भी गरीब असहाय को कोई हानि न हो।
Comments