यज्ञ की वेदी की मिट्टी से तिलक लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण किया राम मंदिर का शिलान्यास.
- Posted By: Anil Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 August, 2020 14:18
- 1271

प्रकाश प्रभाव अयोध्या
यज्ञ की वेदी की मिट्टी से तिलक लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण किया राम मंदिर का शिलान्यास.
अयोध्या रामजन्मभूमि पूजन 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड शुभ मुहूर्त हुआ, राम मंदिर के भूमि पूजन का सम्पन्न हुआ।
अविजित मुहूर्त में भूमिपूजन हुआ है, इसी मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।
अयोध्या रामजन्मभूमि पूजन 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड शुभ मुहूर्त हुआ, राम मंदिर के भूमि पूजन का सम्पन्न हुआ।
अविजित मुहूर्त में भूमिपूजन हुआ है, इसी मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।
अयोध्या कूर्म शिला के ठीक ऊपर विराजेंगे रामलला
राम मंदिर की नींव रखे जाने पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद- राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों वाले आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।
Comments