योगी के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है अधिकारी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 April, 2020 10:12
- 5078

Prakash prabhaw news
Report --- Bhupendra pandey bureau prayegraj
योगी के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है अधिकारी
प्रयागराज / मेजा / कोरांव ---
जहाँ पर पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त जनता परेशान और भयभीत है वहीं प्रशासन हर कदम पर जनता के हित में कार्य करती नज़र आ रही है और हर तरह की सुविधा मुहैय्या कराईं जा रही है।
खाद्य पदार्थों से लेकर दवाईयों तक जीवन यापन करने के लिए जितनी जरूरत है उतनी प्रशासन मुहैय्या करा रही है और वहीं दूसरी तरफ जारी आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियों पर प्रशासन की नज़र नहीं पहुंच पा रही है और खुलेआम दुकानदार लूट रहे हैं जनता को ।
जिसका रेट प्रशासन ने तय कर दिया है उससे भी दुगना वसूली कर रहे हैं दुकानदार और लाकडाउन एवं आपूर्ति न होने का कारण बता रहे हैं।
जनता को इस तरह से रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोई भी समान खरीदते वक़्त उसके मूल्य से ज्यादा पैसा देना पड़ता है। मजबूर जनता इस सोच में पड़ी है कि ऐसी ही स्थित रही तो खाने के लिए लाले पड़ जाएगें।
प्रयागराज, मेजा, कोरांव में छोटी-छोटी दुकानों पर अधिक मूल्य पर समान बेचते नज़र आ रहें हैं
दुकानदार जहां अभी तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ पाई है।
Comments