क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या देख कर भी नहीं हो रहे हैं लोग सचेत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 August, 2020 21:09
- 2025

प्रतापगढ़
05. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या देख कर भी नहीं हो रहे हैं लोग सचेत
क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद भी लोग सचेत नही हो रहें हैं । पुलिस और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में एकदम फिसड्डी साबित हो रहें हैं। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा बाजार में नही हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन, बाजार में लोगों को बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घूम रहे हैं।
जबकि संग्रामगढ़ में बुधवार को दो डॉक्टर समेत 67 नए कोरोना के मरीज मिले। उधर बाबागंज ब्लाक में भी तीन नए कोरोना के मरीज मिले लेकिन फिर भी कोरोना का खतरा भूलकर लोग लखपेड़ा की साप्ताहिक बाजार में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इसी बाजार में पुलिस चौकी भी है लेकिन किसी को भी पुलिस और कानून का डर नही है।बार-बार बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती हैं लेकिन पुलिस के कानों पर जूं तक नही रेंगती है गौरतलब है कि जुलाई माह से लगातार इलाके में कोरोना के मरीज बढ़ रहें हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन केवल मूक दर्शक बना हुआ है।ब्लाक की प्रमुख बाजार हीरागंज के पास 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज नये मिले हैं।
Comments