कोरोना संकटकाल ने दिया नोएडावासियों को प्राधिकरण दिया झटका, पानी के दरों में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, एक अप्रैल से लागू
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2020 12:49
- 2453

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
कोरोना संकटकाल ने दिया नोएडावासियों को प्राधिकरण दिया झटका, पानी के दरों में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, एक अप्रैल से लागू
कोविड़ 19 वायरस से जूझ रहे हैं, नोएडावासियों को नोएडा प्राधिकरण ने तगड़ा झटका देते हुए पानी की दरों को रिवाइज कर उसमें 7.5 की वृद्धि की है और नए रेट को बीते एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है। इससे पहले 2018 में नोएडा प्राधिकरण ने पानी की दरों को 20 से 25 परसेंट तक बढ़ाया था।
पानी की नई रिवाइज दरों को एक अप्रैल 2020 से नोएडा प्राधिकरण की सभी संपत्तियों, जिनमे आवासीय, उद्योग, संस्थागत व वाणिज्यिक के अलावा ईडब्ल्यूएस, श्रमिक कुंज सभी पर लागू कर दिया गया है नोएडा प्राधिकरण की डीजीएम जल बीएम पोखरियाल ने बताया कि 2 साल पहले दरों को बढ़ाया गया था उन्हीं दरों को रिवाइज किया गया है।
नोएडा में पानी बढ़ी दरों के बाद ईडब्ल्यूएस में रहने वाले लोगों को पहले प्रति माह 27 व 50 रुपए की दर से भुगतान करना पड़ता था, अब इसमें 7.5% की बढ़ोतरी कर दी गई है अब उन्हे 29.5 की दर से भुगतान करना पड़ेगा। इसी तरह एलआईजी निवासियों को पहले 35.50 प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता था। अब उन्हें 40.31 की दर से भुगतान देना होगा। एचआईजी के आवंटियों को 155 और डुप्लेक्स आवंटियों को 195 प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता था अब इनको 166.62 और 209॰62 की दर से भुगतान करना पड़ेगा।
प्राधिकरण के सूत्रों के हवाले से खबर है कि लॉक डॉउन का असर शहर की विकास कार्यों में पड़ रहा है जिसके चलते प्राधिकरण का खजाना भी लगातार खाली हो रहा है ऐसे में राजस्व बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Comments