निगोहा के व्यवसायी के यहां लाखो की चोरी,पुलिस जांच में जुटी------
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 December, 2022 19:19
- 515

निगोहा के व्यवसायी के यहां लाखो की चोरी,पुलिस जांच में जुटी------
रिपोर्ट - शेरखान
निगोहां कस्बे में एक किराना व्यवसायी के घर में पीछे से छत के रास्ते बेखौफ चोरों ने घर के अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखें लाखों रुपए के जेवरात व नगदी उठा ले गए। सुबह परिवार सो कर उठा तो चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी वहीं सूचना पर पहुची निगोहा पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर लौट आई पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है।
निगोहा कस्बा निवासी ताज मोहम्मद ने बताया की रोज की तरह वह लोग अपने अपने कमरे मे सोए हुए थे मंगलवार रात बेखौफ चोरों ने उनके घर के पीछे से चढ़कर छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे और
बड़े भाई दीन मोहम्मद के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब तीन लाख के जेवरात समेत नगदी 70 हजार रुपये की उठा ले गए। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो 112 नंबर पर सूचना दी वहीं सूचना पाकर निगोहां पुलिस टीम भी मौके पहुंची जांच पड़ताल कर लौट आई।ताज मोहम्मद ने बताया कि बड़े भाई व भाभी इस समय मुंबई में फैमिली के साथ हैं ।वह सऊदी में नौकरी करते हैं।इंस्पेक्टर निगोहा ने बताया चोरी की वारदात जिस तरह बताई जा रही उस हिसाब संदिग्ध लग रहा जल्द खुलासा किया जाएगा।
Comments