विश्वनाथगंज के सेरुआ ग्राम में अनूठी पहल

विश्वनाथगंज के सेरुआ ग्राम में अनूठी पहल

विश्वनाथगंज के सेरुआ ग्राम में अनूठी पहल

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा

14/02/2021

मातृ शक्ति पूजन से मातृभूमि भारत का वन्दन


विश्वनाथगंज, संगम यूथ फाउण्डेशन ने पाश्चात्य संस्कृति को अस्वीकार करते हुए ग्रामसभा सेरुआ में मात्र शक्ति पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। सेरुआ ग्रामसभा अध्यक्ष रामकुमार पटेल के सोशल मीडिया पर देशभक्ति में प्रेषित हो रहे सन्देश को आत्मसात करते हुए अपनी टीम के साथ अपनी ग्रामसभा में मातृशक्ति पूजन का आयोजन किया। ग्रामसभा और उसके समीप की माताओं को उन्होंने अपनी टीम के प्रयास से एक मंच पर एकत्र किया और ग्रामीण युवा साथियों के साथ उनके सम्मान में विधिवत सामुहिक पूजन किया।

आयोजन की जानकारी मिलने पर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने सराहना करते हुए इस नेक कार्य के लिए रामकुमार और उनकी टीम की सराहना करते हुए उन्हें फोन पर बधाई देते हुए ऐसे नेक और सामाजिक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। रामकुमार पटेल ने उपस्थित मातृ शक्ति का अभिवादन करते हुए उपस्थित जनमानस को अपने उद्द्बोधन मे बताया कि फाउण्डेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनन्द सिंह शिल्पी जी  ने मेरे इस विचार को मूर्तरूप देने में मेरा मनोबल बढ़ाया और आज इस कार्य को पूरा करने में संगम यूथ फाउण्डेशन के योगदान और मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दयानन्द वर्मा ने किया। इस अवसर पर भइयापुर, बगिया, नयापुरवा, कालिकन ग्राम से लोगों ने अपनी सहभागिता की और आयोजन को सफल बनाने में सर्वेश, शिवबाबा, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेश दानपाल आदि युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *