विधुत विभाग टीम पर नशे में धुत युवक ने हमला कर चालक का फोड़ा सिर,फाड़े सरकारी प्रपत्र
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 January, 2021 08:57
- 917

विधुत विभाग टीम पर नशे में धुत युवक ने हमला कर चालक का फोड़ा सिर,फाड़े सरकारी प्रपत्र
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज के मेड़ईखेड़ा में चेकिग करने गयी विधुत विभाग की टीम पर नशे में धुत युवक ने बोला हमला,उपखण्ड अधिकारी के चालक का ईट से हमला कर फोड़ा सिर)
(अवर अभियन्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के
मेड़ईखेड़ा गांव में शनिवार को विद्युत विभाग के एसडीओ,जेई के नेतृत्व में चेकिगं करने गयी टीम से शराब के नशे में धुत युवक गाली-गलौज करने के भीड़ गया ओर सरकारी प्रपत्र फाड़ने के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया,टीम ने विरोध किया तो आरोपी ने एसडीओ के चालक पर हमला कर ईट से सिर फोड़कर लहूलूहान कर दिया।जिसके बाद मौके पर मौजूद जेई ने पुलिस को सूचना दी।वही मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को इलाज के लिये सीएचसी ले गयी।वही जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व मारपीट, सरकारी कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अवर अभियन्ता राजेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया शनिवार को उपखण्ड अधिकारी सजंय त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम के साथ राजस्व वसूली सहित चेकिगं के लिये हुलासखेड़ा के मजरा मेड़ईखेड़ा
गांव गये थे,जहां चेकिगं के दौरान शराब के नशे में धुत अजय कुमार टीम से गाली-गलौज करने के साथ ही भीड़ गया ओर हाथो में पकड़े सरकारी प्रपत्र फाड़ने के साथ हाथापाई करने लगा,इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उपखण्ड अधिकारी के चालक नफीस पर आरोपी ने ईट से हमला कर सिर फोड़ कर लहूलूहान करने के बाद मौके से भाग निकला।जिसके बाद जेई ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया जेई की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मारपीट,सरकारी कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments