विद्यालय में बच्चा अचानक हुआ घायल, अस्पताल में तोड़ा दम, टीचर बता रहे ये वजह…
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 September, 2024 22:17
- 827

बच्चा अचानक हुआ घायल, अस्पताल में तोड़ा दम, टीचर बता रहे ये वजह…
प्रकाश प्रभाव (उ.प्र. ) बहराइच. :- तहसील क्षेत्र में संचालित अवध बिहारी मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चा स्कूल में गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं स्कूल वालों का कहना है कि बंदर ने ईंट फेंकी थी. वहीं घटना को लेकर मृतक के पिता संदेह जता रहे हैं।
बता दें कि मृतक के पिता इरशाद अली का कहना है कि स्कूल के शिक्षक ने उन्हें सूचना दी कि शादाब प्यास लगने पर पानी पीने के लिए बाहर गया था, उसी दौरान एक बंदर ने उस पर ईंट फेंक दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल छात्र को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से लखनऊ रेफर किया गया. लखनऊ में इलाज के दौरान देर रात शादाब की मौत हो गई।
पिता इरशाद अली ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बंदर के ईंट फेंकने की घटना पर संदेह है और असली वजह स्कूल की लापरवाही हो सकती है।
Comments