गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी इस महामारी के समय जनता की लगातार कर रहे हैं सेवा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 April, 2020 21:13
- 3628

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कानपुर।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला
गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी इस महामारी के समय जनता की लगातार कर रहे हैं सेवा
गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी इस महामारी के समय जनता की लगातार सेवा कर रहे हैं । कोरोना के संकट की भीषण घड़ी में लोगों की सेवा के संकल्प के परिणाम स्वरूप दिनभर जरूरतमंदों बस्तियों आदि में जगह-जगह पर पहुंचकर लोगों की सेवा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कर रहे है। इस सेवा को करते हुए भी विधायक ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया हुआ है। सभी एहतियात बरतते हुए पिछली 22 मार्च से लगातार आज 34 वे दिन भी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकुल 12 स्थानों से-मोदी योगी सेवा रसोई-के माध्यम से जरूरतमंदों तक कुल 4236 भोजन पैकेट पहुंचाये।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंदों की सेवा का लगातारप्रयास किया जा रहा है प्तथा सफाई कर्मियों का भी किया सम्मान करने के साथ में उनको कच्चा राशन बांटा गया।
कई स्थानों पर विधायक सुरेंद्र ने खुद श्रमदान कर,”मोदी योगी सेवा रसोई” के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। उनके बीच में स्वयं रोटी को बनाकर एवं रोटी को तवे पर सेक कर, उन सभी सेवादार कार्यकर्ताओं के साथ में अपने को उनके साथ जोड़कर उनके मनोबल को सेवा के लिए,बढ़ाने का कार्य किया गया।
सरकारी आदेश के अनुपालन को देखने हेतु राशन वितरण प्रणाली अन्तर्गत कंट्रोल की दुकान के स्टॉक रजिस्टर, चावल/राशन के वितरण का तरीका आदि को, आकस्मिक निरीक्षण कर चेकिंग किया।
Comments