केंद्र सरकार के बाद यूपी सरकार भी सभी विधायक की 30% सैलरी कम करने के अध्यादेश जाने की तैयारी में
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2020 23:05
- 1776

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
यूपी से बड़ी ख़बर
केंद्र सरकार के बाद यूपी सरकार भी सभी विधायक की 30% सैलरी कम करने के अध्यादेश जाने की तैयारी में
सभी विधायकों की निधि 2 साल के लिये सस्पेंड कर ..विधायक निधि
कोविड19 की महामारी के लिए उपयोग की जाएगी। मोदी सरकार ने आ सुबह सभी सांसदों की 30% सैलरी कम करने के अध्यादेश को दी हैं मंज़ूरी जिसमें एक साल के लिये कम होगी सैलरी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी अपनी स्वेच्छा से अपनी सैलरी 30% कम करेंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत। यूपी सरकार भी भी लेंगी यूपी के सभी विधायक की दो साल की निधि पर जल्द फ़ैसला। केंद्र के फैसले की कॉपी मिलने के बाद यूपी सरकार करेंगी निर्णय।
Comments