विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी ली विधायक जी ने
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 22:32
- 2390

Prakash prabhaw news
विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी ली विधायक जी ने
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज सपा विधायक ने गांव में भ्रमण कर वैश्विक महामारी से निपटने के उपाय बताते हुए लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मदद का आश्वासन दिया । मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर नगराम , छतौनी नबीनगर सहित अनेकों गांव में पहुंचकर वैश्विक महामारी से जूझ रहे ग्रामीणों से समस्याओ पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी, मुख पर मास्क का प्रयोग करे तथा साबुन से हाथ धुलते रहे आपस में दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग करने पर विशेष जोर दिया। और इससे बचाव के उपाय बताये सावधानी मूल बचाव है । अगर कोई प्रवासी मजदूर आता है तो उसकी और उसके परिवार की भी जिम्मेदारी है कि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे बाकी ग्रामीणों की हम हर संभव मदद करते रहेंगे । कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे अगर कोई भूखा है तो हमें बताएं जिससे ग्रामीणों की मदद की जा सके ।इस मौके पर विधायक पीआरओ हरिशंकर रावत, कार्यालय प्रभारी मलखान गौतम, रमेश राही ,सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Comments